धनबाद.
रंगों के त्योहार होली को लेकर बुधवार को शहर के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने रंग-गुलाल के अलावा कपड़ों व अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की. त्योहार को लेकर बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल रही. वहीं शाम होते ही हीरापुर हटिया, पुराना बाजार, पुलिस लाइन, स्टील गेट समेत अन्य बाजारों में काफी भीड़ रही. मिठाइयों की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गयी. लोग होली के लिए पारंपरिक मिठाइयां जैसे गुजिया, मठ्ठी और लड्डू आदि खरीद रहे थे. त्योहारी माहौल में लोग उत्साह और उमंग से भरे हुए हैं. हर तरफ खुशी का माहौल है.बच्चों की पहली पसंद बना स्टेनगन
होली के त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक छाई हुई है. दुकानें रंग, रंगीन पटाखों और तरह-तरह की पिचकारियों से सजी हुई हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. बच्चों की पहली पसंद स्टेन गन पिचकारी बनी हुई है. स्टेल गेट के दुकानदार संजय ने बताया कि स्टेन गण असली बंदूक जैसी लगती है. इस बार अब तक 70 से अधिक स्टेन गन बेच चुके है. बाजार में छोटी पिचकारी 35-40 रुपए, बड़ी बंदूक 150-350, वाटर टैंक 400-550, रंग स्प्रे 50 से 60 रुपए बिक रहे है.
बच्चों को लुभा रहीं कार्टून कैरेक्टर की पिचकारियां
बाजार में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियां और गुलाल खूब बिक रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल है. उम्मीद है होली पर कारोबार बेहतर होगा.
बाजार में खूब बिक रहे हर्बल कलर
होली को लेकर बाजार में हर्बल कलर की बिक्री बढ़ गयी है. स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता और रसायनिक रंगों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी के चलते लोग हर्बल रंगों को प्राथमिकता दे रहे हैं. बाजार में प्राकृतिक उत्पादों से बने हर्बल रंग खूब बिक रहे हैं. हर्बल कलर विक्रेता बेबी देवी ने बताया कि इस बार बाजार में 250 ग्राम का पैकेट 150-250 रुपए तक बिक रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है