Dhanbad Durga Puja 2025 Security: धनबाद-दुर्गा पूजा पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर धनबाद पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इस दौरान पूजा पंडाल से लेकर चौक-चौराहों पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. मेला और पूजा पंडाल में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. पूजा को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी होगी. एसएसपी प्रभात कुमार ने पूजा कमेटियों को कई निर्देश दिए.
पूजा पंडाल में तैनात होंगे पुलिस और मजिस्ट्रेट
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर पूजा कमेटी के साथ बैठक हो चुकी है. जिला के सभी पूजा पंडाल व मेला में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की जायेगी.
लगाना होगा सीसीटीवी कैमरा-एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि सभी दुर्गा पूजा कमेटियों को निर्देश दिया गया है कि वह पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगा कर रखें. जहां कैमरा लगा है उसे लेकर बैनर व पोस्टर भी लगायें. इसके अलावा फायर सेफ्टी के लिए अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: धनबाद में फिर धंसी 8 लेन सड़क, बड़ा गोफ बनने से दहशत, तीन दिनों तक बंद रहेगा मुख्य मार्ग
सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी
एसएसपी ने बताया कि दुर्गापूजा में प्रमुख पूजा पंडालों से लेकर अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रहे, इसके लिए जिला बल के अलावा पांच सौ अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. जाम की समस्या न हो इसके लिए कई स्थानों पर ट्रैफिक जवान पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी.
सादे लिबास में तैनात होंगे पुलिस पदाधिकारी
उन्होंने बताया कि मेला में कई बार छेड़खानी व अन्य घटनाएं होती हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की जायेगी. जो चारों तरफ अपनी नजर बनाये रखेंगे. यदि किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो वह तुरंत कंट्रोल कर लेंगे. उन्होंने बताया कि विसर्जन के दौरान यदि आवश्यकता पड़ी तो रूट डायवर्ट किया जायेगा. जिससे विसर्जन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
एसएसपी की आम लोगों से अपील
एसएसपी ने आम लोगों ने अपील की है कि वह मेला घूमने जरूर निकलें और प्रयास करें कि अपनी गाड़ी से न जायें. यदि अपनी गाड़ी से जाते हैं तो मेला से दूर ही अपनी गाड़ी व्यवस्थित रूप से खड़ी कर दें, ताकि अन्य लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

