राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार विभाग की ओर से विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के बाद राज्य में कार्यरत राजस्व उप निरीक्षकों को अंचल निरीक्षक-सह-कानूनगो पद पर प्रोन्नति दी गयी है. इसके साथ ही सभी का स्थानांतरण भी किया गया. इसके तहत धनबाद समेत बोकारो व गिरिडीह को मिलाकर नौ नये अंचल निरीक्षकों की नियुक्ति की गयी है. इनमें धनबाद में चार अंचल झरिया में रामरत्न पांडे, निरसा में जितेंद्र कुमार सिंह, पुटकी में नवल किशोर प्रसाद व केलियासोल में जॉर्ज महतो की नियुक्ति की गयी. वहीं बोकारो में दो व गिरिडीह में तीन नये सीआइ की नियुक्ति की गयी है. बोकारो के गोमिया में कुमार चंदन व पेटरवार में अशोक कुमार दास तथा गिरिडीह के तिसरी में राजीव रंजन, डुमरी में अश्विनी कुमार मालतो व बगोदर में राजकुमार राम को पदस्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

