23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : 162 करोड़ रुपये की लागत से होगा एसएसएलएनटी के सेकेंड कैंपस का विकास

इस परियोजना को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी, सेकेंड कैंपस में कला और वाणिज्य संकाय का होगा संचालन

धनबाद में लड़कियों की शैक्षणिक स्थिति और गति देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के सेकेंड कैंपस के विकास के लिए प्रस्तावित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को स्वीकृति दे दी. इस महत्वाकांक्षी परियोजना की अनुमानित लागत 162 करोड़ रुपये है, जिसे पूरी तरह मंजूरी मिल चुकी है. इस कैंपस का निर्माण कार्य झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीसीएल) द्वारा किया जायेगा. शीघ्र ही इस परियोजना राज्य कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जायेगा. मुख्यमंत्री द्वारा डीपीआर को जल्द से जल्द अंतिम रूप देकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं.

25 एकड़ का होगा सेकेंड कैंपस :

राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर, धनबाद में राज्य सरकार ने एसएसएलएनटी कॉलेज के लिए 25 एकड़ जमीन हस्तांतरित की है. इसी भूमि पर कॉलेज का आधुनिक और सुविधायुक्त सेकेंड कैंपस विकसित किया जायेगा. यह कॉलेज बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अधीन संचालित एकमात्र अंगीभूत महिला कॉलेज है, और इसका यह नया परिसर धनबाद में महिला शिक्षा को नया आयाम देगा.

कला और वाणिज्य संकाय का होगा संचालन :

इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने बताया कि नये कैंपस में कला (आर्ट्स) और वाणिज्य (कॉमर्स) संकाय के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक भवनों का निर्माण किया जायेगा. परिसर में छात्राओं की सुविधा के लिए एक अलग परीक्षा भवन भी बनेगा. एक हजार सीटों की क्षमता वाला विशाल ऑडिटोरियम परिसर का विशेष आकर्षण होगा, जहां शैक्षणिक, सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे. खेलकूद और सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए परिसर में छात्राओं के लिए इंडोर और आउटडोर स्टेडियम की भी व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही, एक अत्याधुनिक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का निर्माण होगा, जिसमें विशाल और शांत रीडिंग एरिया की सुविधा होगी. छात्राओं की दिनचर्या और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कैंपस में एक विशेष जिम और एक कैफेटेरिया युक्त कैंटीन का भी निर्माण होगा. शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए मल्टी स्टोरेज आवासीय भवन बनाए जायेंगे, जो वर्तमान में परिसर में मौजूद गर्ल्स हॉस्टल के स्थान पर प्रस्तावित हैं.

पुराने परिसर में चलेगा बीएड व साइंस संकाय :

कॉलेज के वर्तमान एलसी रोड स्थित परिसर में यूजी साइंस संकाय और बीएड कोर्स का संचालन यथावत जारी रहेगा. प्राचार्या ने बताया कि यह परियोजना न केवल एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाएगी, बल्कि धनबाद और झारखंड राज्य में महिला शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित करेगी. छात्राओं के लिए सुरक्षित, सुसज्जित और प्रेरणादायी वातावरण तैयार कर यह नया परिसर शिक्षा, शोध और नवाचार का केंद्र बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel