Dhanbad News : घनुडीह परियोजना के असंगठित मजदूरों को ट्रक लोडिंग के माध्यम से रोजगार नहीं दिया गया, तो मजबूरन पूरे बस्ताकोला क्षेत्र का कोयला परिवहन व संप्रेषण का काम बंद कर दिया जायेगा. इस दौरान जनता श्रमिक संघ असंगठित मजदूर प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सचिव उपेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रदर्शन के क्रम में चेतावनी दी. केओसीपी परियोजना कार्यालय पर ट्रक लोडिंग चालू कराने को लेकर आयोजित प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में एकीकृत परियोजना मे घनुडीह को भी जोड़ दिया गया है. अब एकीकृत परियोजना एबीडीके, एंड जीसी के नाम से परियोजना एक हो गया, इसलिए परियोजना के मजदूरों का भी हक बनता है. मौके पर सिकंदर मंडल, प्रमोद पासवान, राजकुमार पासवान, महेश मंडल, कृष्ण कुमार, अरविंद राम, संतोष निषाद, संजय निषाद, सूरज आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

