Dhanbad News: दिल्ली के कई लोगों से लाखों रुपये की गयी थी साइबर ठगी Dhanbad News: साइबर ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार को मैथन ओपी पहुंची. दिल्ली पुलिस ने मैथन क्षेत्र के निखिल रजक तथा दो अन्य व्यक्तियों से मैथन ओपी में बुलाकर पूछताछ की. टीम का नेतृत्व हेड कांस्टेबल नरेश कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कई लोगों के बैंक खाते से लाखों रुपये की साइबर ठगी की गयी थी, जिसका मामला दिल्ली में दर्ज है. साइबर ठगी की राशि की जिन लोगों के खाते में लेन-देन हुई है, वैसे लोगों के बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है. इसी मामले में मैथन के तीन लोगों से पूछताछ की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

