Dhanbad News : झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ का प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से उनके बड़ादाहा स्थित आवास पर मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें क्षेत्र के जीएन कॉलेज भूदा से बेलगड़िया स्थित आरएसपी कॉलेज तक रानी रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि रानी रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों छात्र छात्राओं के अलावा सैकड़ो महिलाएं आवागमन करती हैं. शाम होने के बाद अंधेरे में महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं असुरक्षित महसूस करती हैं, जिसे देखते हुए रानी रोड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाये. विधायक श्री महतो ने उनकी मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, मुन्ना कुशवाहा, शैलेश कुमार, पवन साहू, मुकेश महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

