धनबाद.
मटकुरिया से आरा मोड़ तक बनने वाले प्रस्तावित फ्लाइओवर व फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य अब भी धीमी गति से चल रहा है. विस्थापितों के पुनर्वास और डिजाइन एप्रुवल में हो रही देरी ने परियोजना की रफ्तार रोक दी है. अंचलाधिकारी की ओर से गुलजारबाग के 235 परिवारों व बाइपास के दुकानदारों को तीन बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन उन्हें कहां बसाया जाये इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है. इसी बीच पूर्व पार्षद निसार आलम ने उपायुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि विस्थापितों को पास-पड़ोस में ही जमीन देकर बसाया जाये. उधर, नोडल सह कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद का कहना है कि निर्माण कार्य सुस्त रहने की दो वजहें है. गुलजारबाग के विस्थापितों का पुनर्वास और आइआइटी आइएसएम से डिजाइन का पार्ट-पार्ट में मिलना है.254 करोड़ की परियोजना, 3.53 किलोमीटर लंबी सड़क
फ्लाइओवर पर कुल 254 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें फ्लाइओवर निर्माण पर 167 करोड़ और भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टिंग व अन्य मद पर 87 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गुजरात की कंपनी भेलजी रतन इंफ्रा निर्माण कार्य कर रही है. एप्रोच रोड का काम जारी है, लेकिन फ्लाइओवर का मुख्य काम डिजाइन अप्रूव होने के बाद ही गति पकड़ेगा. फ्लाइओवर और फोरलेन सड़क की लंबाई 3.53 किलोमीटर है. इसमें 1.25 किलोमीटर फ्लाइओवर होगा. परियोजना में एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और एक रेलवे अंडरपास ब्रिज (आरयूबी) भी शामिल है. कुल 46 पिलर बनने हैं. बिनोद बिहारी चौक से भूली फ्लाइओवर तक अतिक्रमण है. भूली बाइपास के पास 93 मकान और दुकानें अतिक्रमण की जद में हैं. इन्हें नोटिस दिया जा चुका है.
नोटिस के विरोध में महिलाओं ने किया था जोरदार प्रदर्शन
गुलजारबाग के परिवारों को झोंपड़ी हटाने के लिए नोटिस दिया गया, तो महिलाओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि वे लोग पिछले 40 साल से यहां रह रहे हैं. जब तक उन्हें पक्का घर नहीं मिलेगा, तब-तक हटना संभव नहीं है. फिलहाल बरसात के कारण विस्थापन की प्रक्रिया रोक दी गई है, लेकिन संभावना है कि बारिश के बाद प्रशासन कार्रवाई शुरू करेगा.
फ्लाइओवर बनने से घटेगा बैंक मोड़ पर दबाव
फ्लाइओवर और नयी सड़क बनने से बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर लोड घटेगा. गोल बिल्डिंग और मेमको मोड़ होकर शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन सीधे बिनोद बिहारी चौक से मटकुरिया होते हुए आरा मोड़ पहुंच सकेंगे. बोकारो और झरिया से आने वाले वाहन भी मटकुरिया होकर बिनोद बिहारी चौक की ओर निकल जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

