Dhanbad News : श्याम दीवाने एग्यारकुंड द्वारा इस वर्ष भी नौवां दो दिवसीय फाल्गुन अमृत महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. मैथन संजय चौक स्थित रॉयल इंटरनेशनल चिरकुंडा परिसर में 20 दिसंबर को भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी एग्यारकुंड मोड़ में शुक्रवार की देर शाम प्रेसवार्ता में श्याम दीवाने विकास अग्रवाल ने दी. उन्होंने कहा कि इससे पहले 19 दिसंबर को निसान यात्रा निकाली जायेगी. दूसरे दिन भजन संध्या से पहले श्री श्याम प्रभु का अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योत एवं छप्पन भोग से श्री श्याम का भव्य दरबार सजेगा. श्री अग्रवाल ने बताया कि कानपुर (यूपी) के श्रेष्ठ दीक्षित व जयपुर (राजस्थान) के गायक अभिषेक नामा भजन संध्या में भक्ति गीत गायेंगे.प्रेसवार्ता में राकेश अग्रवाल, गौरव खरकिया, तुषार अग्रवाल, रवि केजरीवाल, नीरज साव, राजू साव, पिंटू साव, लोकेश, बल्लू, हर्षित, अमित, चंदन, आदेश, कमलेश, आकाश, सुरेन्द्र, संदीप, शंकर, अभिषेक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

