Dhanbad News: रामनवमी का अखाड़ा निकालने को लेकर मंगलवार को जोड़ापोखर थाना में डिगवाडीह के अखाड़ा दलों के सदस्यों व मस्जिद कमेटी के सदस्यों की बैठक थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दोनों कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने के लिए रामनवमी का अखाड़ा जुलूस को मस्जिद के समीप नहीं रोकने का निर्णय लिया. कमेटी ने निर्णय लिया कि इस वर्ष अखाड़ा जुलूस में शामिल खिलाड़ी गणेश मैदान में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. मालूम हो कि रामनवमी का अखाड़ा जुलूस मस्जिद के समीप रोके जाने को लेकर हर वर्ष तनाव की स्थिति बनी रहती थी. थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों कमेटी का निर्णय प्रशंसनीय है. इसके बाद भी अगर किसी ने शांति में खलल डालने की कोशिश की, तो प्रशासन उसके साथ सख्ती से निबटेगा. बैठक में शंकर साव, डॉ एमके ठाकुर, दिनेश यादव, मंटू पांडेय, राजू कुंडू, आफताब अंसारी, उज्ज्वल कुमार, मुन्ना साव, मस्जिद कमेटी के सदर मुख्तार अहमद, सचिव हाजी इजहार, अख्तर अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

