13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बढ़ती ठंड को ले डीसी ने वृद्धाश्रम में लगवाया हीटर व गीजर

Dhanbad News: जिला प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देखते हुए सबलपुर वृद्धाश्म में गीजर और हीटर लगवाया है. यहां 30 बुजुर्ग रह रहे हैं. इनमें 24 महिलाएं और छह पुरूष शामिल हैं. तीन रूम में महिलाएं व एक रूम में पुरूष रहते हैं. सेंटर के संचालक नौशाद गद्दी नेबताया कि अक्तूबर माह में ओल्ड एज होम के लिए कुछ जरूरी सामानों की लिस्ट जिला समाज कल्याण विभाग को दी गयी थी.

उपायुक्त आदित्य रंजन व जिला समाज कल्याण विभाग की पदाधिकारी स्नेह कश्यप ओल्ड एज होम का निरीक्षण करने आये थे. उन्होंने बुजुर्गों से मिलकर उनकी जरूरतों को जाना. 29 नवंबर को उनकी जरूरत का सामान सेंटर पहुंच गया. ठंड में नयी व्यवस्था को देखकर बुजुर्ग बहुत खुश हैं. बुजुर्गों के कमरे में टीवी, रूम हीटर लगाने के साथ ही नया बेड, ग्द्दा, तकिया, चादर, कंबल दिया गया है. इसके अलावा वॉशिंग मशीन, फ्रिज और गीजर लगाये गये हैं. हर बुजुर्ग को टार्च व छाता दिया गया है. साथ ही योग सेट, आरओ-वॉटर कूलर, कूलर, सिलिंग फैन, व्हील चेयर और जरूरतमंदों को वॉकर दिया गया है.

जल्द दिया जायेगा एंबुलेंस : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने कहा कि सबलपुर ओल्ड एज होम का उपायुक्त के साथ निरीक्षण किया था. वहां की जरूरतों को देखा. बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड से ठंड को देखते हुए जरूरत का सामान दिया गया है. वहां एंबुलेंस की जरूरत है. वह भी प्रोसेस में है. जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा.

पहली बार इतनी अच्छी व्यवस्था मिली : संचालक

ओल्ड एज होम में रहनेवाले बुजुर्गों के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. बुजुर्ग भी बहुत खुश हैं. छह स्टॉफ कार्यरत हैं. छह साल से ओल्ड एज होम संचालित है. पहली बार इतनी अच्छी व्यवस्था मिली है. अब बुजुर्गों टीवी पर कार्यक्रम देख पायेंगे. इसके अलावा हीटर व गीजर से ठंड में राहत मिलेगी. –मोहम्मद नौशाद गद्दी, संचालक ओल्ड एज होम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel