धनबाद.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सोमवार को प्रचार रथ रवाना किया गया. उपायुक्त आदित्य रंजन ने समाहरणालय परिसर में प्रचार रथ को हरी झंडी दिखायी. उन्होंने कहा कि प्रचार रथ के माध्यम से विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाई जायेगी. विशेष रूप से गुलाबी, पीला व हरा राशन कार्डधारकों को मिलने वाले अनाज नमक, चीनी, धोती-साड़ी आदि की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. यह प्रचार रथ विभिन्न पंचायतों व ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा. मौके पर एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

