Dhanbad News: बीएसके कॉलेज मैथन परिसर में करीब छह करोड़ की लागत से झारखंड सरकार के सहयोग से बन रहे छात्र अनुसंधान केंद्र के संवेदक की मनमानी से बीएसके कॉलेज भवन के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है. संवेदक द्वारा कॉलेज के पीछे भवन की दीवार से सटी जमीन पर मिट्टी जेसीबी से कटवायी जा रही है. इससे कॉलेज भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है. संवेदक द्वारा इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन से अनुमति भी नहीं ली गयी है. इधर, प्राचार्य दिनेश प्रताप सिंह ने तत्काल संवेदक को काम रोकने को कहा है.
छह करोड़ से बन रहा है अनुसंधान केंद्र
झारखंड सरकार के एचआरडी विभाग के सहयोग से छह करोड़ की लागत से बन रहे छात्र अनुसंधान केंद्र में मिट्टी भरायी से लेकर जो भी निर्माण सामग्री लगाना है, उसे ठेकेदार को बाहर से लाना है. लेकिन ठेकेदार द्वारा पैसा बचाने के चक्कर में कॉलेज भवन के पीछे की मिट्टी काट कर निर्माण स्थल पर भरा जा रहा है. प्राचार्य की आपत्ति के बाद सोमवार को काम बंद कर दिया. वहां काम कर रहे मुंशी जसीम अंसारी ने बताया कि संवेदक के आदेश पर मिट्टी कटवायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

