Dhanbad News : जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र स्थित दामोदर नदी का जल स्तर लगातार बारिश होने से बढ़ गया है. जमाडाकर्मियों ने बताया कि नदी का जलस्तर 454 आरएएल से बढ़ कर 456 हो गया है. इससे नदी में जलकुंभी व शैवाल बहकर इंटेक वाल्व में फंस गये हैं. उसके कारण जलापूर्ति करने में परेशानी हो रही है. जलस्तर कम होने के बाद ही सफाई संभव है. इधर, पावर कट के कारण भी नियमित जलापूर्ति में काफी दिक्कत हो रही है.
क्षेत्रों में हो रही है गंदे पानी की सप्लाई
: बारिश होने से शहर की नालियां भर जाने से जमाडा की पाइप में लीकेज के कारण गंदा पानी उसमें चला जा रहा है, जिसके कारण गंदा व बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है. जमाडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा का कहना है कि पहले बिजली को लेकर जलापूर्ति करने में दिक्कत हो रही थी, अब नदी का जलस्तर बढ़ने से और परेशानी बढ़ी है. कहा कि गंदे पानी की सप्लाई प्लांट से नहीं होती है. ट्रीटमेंट प्लांट में पूरी तरह से पानी फिल्टर कर ही क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

