यह शिकायत Dhanbad News :बाघमारा प्रखंड की जमुआटांड़ पंचायत की रहने वाली
दलित महिला कमला देवी अपनी पैतृक जमीन व आवास को लेकर संघर्ष कर रही है. उनका आरोप है कि जमीन का कोई वैधानिक बंटवारा न होने के बावजूद दबंगों ने उनके पिता का इकलौता इंदिरा आवास जेसीबी से तोड़ दिया है. साथ ही जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. कमला देवी का आरोप है कि उक्त जमीन जमुआटांड़ मौजा की खाता संख्या 88 में खतियान व पंजीयन-2 के तहत उनके पिता छूनू रजवार के नाम पर दर्ज है. फिर भी कुछ लोग उनके हिस्से की जमीन पर ईंट, बालू और सीमेंट गिराकर बाउंड्री का निर्माण करा रहे हैं.मंत्री के ट्विट डीसी ने शुरू की कार्रवाई :
कमला देवी ने मामले में राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगायी. इसके बाद झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने मामले पर ट्वीट करते हुए धनबाद उपायुक्त को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये. मंत्री के द्वीट के बाद त्वरित संज्ञान लेते हुए डीसी आदित्य रंजन ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये हैं. गौरतलब हो कि झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी ब्रह्मदेव पासवान ने यह शिकायत मंत्री तक पहुंचायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

