Dhanbad News : धनबाद रेल मंडल के रंगुनी फाटक पोल संख्या 276/16 के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से करीब 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कट कर मौत हो गयी. शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था. सूचना पाकर जीआरपी तथा ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के भाई आकाश भुईयां ने कपड़े के सहारे शव को विकास भुइयां के रूप पहचान की. वह ईस्ट बसुरिया एक नंबर निछानी का निवासी था. वह दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार को भरण पोषण करता था. ईस्ट बसुरिया पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

