Dhanbad News : सिजुआ स्थित शहीद शक्ति नाथ महतो के समाधि स्थल पर चल सप्ताहव्यापी शक्ति मेला में शनिवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. महाविद्यालय एंव स्कूल की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई. इसके बाद सिजुआ शक्ति कॉलेज, शक्ति स्कूल की छात्राओं ने एकल एवं सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत, लोक नृत्य और नाटिका प्रस्तुत की. खास तौर पर झूमर, संथाली नृत्य, बॉलीवुड मेडले और शहीद शक्ति नाथ महतो के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा. मेला कमेटी के सचिव मनोज महतो ने बताया कि मेला छह दिसंबर तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

