धनबाद.
देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तरीय कोर्सेज में नामांकन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं, जो 16 मई तक चलेंगी. धनबाद में एनटीए की सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ स्नेहलता सिन्हा ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में जिले में कुल 5730 परीक्षार्थी शामिल होंगे. धनबाद में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, इनमें मेमको मोड़ के पास इयोन डिजिटल जोन, कुसुम बिहार स्थित पर्थ डिजिटल जोन और एलेक्सा आइटी सॉल्यूशन शामिल हैं. परीक्षा रोज दो पालियों सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और अपराह्न दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होगी.कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कई निर्देश
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों के लिए जारी निर्देशों के मुताबिक पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पैन ड्राइव, इरेजर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि परीक्षा हॉल में नहीं लाना है. वहीं मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप नहीं लाना है. छात्रों को सामान्य व हल्के रंग के कपड़े पहन कर आना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है