Dhanbad News: ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से डुमरा बुस्टिंग तक की मेन वाटर पाइप लाइन को लोगों द्वारा अवैध कनेक्शन लेने की होड़ में क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. उसके कारण हरिणा श्रमिक कॉलोनी पानी टंकी तक जलापूर्ति बाधित हो गयी है. इससे मजदूर कॉलोनी में पिछले चार दिनों से पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. मजदूर से लेकर ऑफिसर तक परेशान हैं. रामनवमी के दिन पानी नहीं मिलने से इससे नाराजगी जताते हुए ऑफिसर की पत्नियों ने इसकी शिकायत महाप्रबंधक के पास की है. चेतावनी दी है कि अगर जलापूर्ति का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो अधिकारी समय पर ड्यूटी नहीं जा पायेंगे. मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत एंड यांत्रिक विभाग रेस हो गया है. वाटर सप्लाई इंचार्ज गौरव कुमार का कहना है कि डुमरा सायर बांध के पास दर्जन से अधिक लोगों द्वारा अनधिकृत रूप से मेन वाटर पाइप को तोड़ कर अवैध कनेक्शन ले लिया गया है. उसके कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है. एक सप्ताह पूर्व भी पाइप लाइन तोड़ी गयी थी. सभी अवैध कनेक्शन को हटा कर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत की गयी थी, इसके बावजूद लोग रात के अंधेरे में जेसीबी से खोदकर फिर से पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. अवैध कनेक्शन के कारण हरिणा कॉलोनी की पानी सप्लाई बाधित हो गयी है. प्रबंधन ने रविवार को फिर से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को मरम्मत कर जलापूर्ति शुरू करायी. प्रबंधन ने लोगों चेतावनी दी है अगर अनधिकृत रूप से फिर से पाइप को क्षतिग्रस्त कर अवैध कनेक्शन करते हैं तो वैसे लोगों को खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है