धनबाद.
धनबाद में बाइकर्स गैंग का उत्पात बढ़ गया है. अब वे महिला पुलिसकर्मियों को भी निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार को धनबाद थाना क्षेत्र में चेन झपटने की दो-दो घटनाएं घटीं. इसमें एक महिला पुलिसकर्मी व एक अस्तालकर्मी को निशाना बनाया गया.दोपहर को अस्पताल से लौट रही महिला को बनाया निशाना
पहली घटना में बाइक सवार अपराधियों ने धैया लाहबनी निवासी दिनेश पासवान की पत्नी लीला देवी की चेन झपट ली़ उन्होंने बताया कि वह एक स्थानीय अस्पताल में काम करती है. अपराह्न को ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रही थी. जैसे ही लाहबनी धैया स्थित सरकारी स्कूल के पास पहुंची, एक बाइक पर सवार दो युवक आये और पीछे बैठे युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली. जब तक वह हल्ला करती, तब तक बाइक सवार तेज रफ्तार से भाग चुके थे. वह बाइक का अंतिम नंबर छह ही देख सकी. घटना के बाद पीड़िता धनबाद थाना पहुंचीं और मामले की लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी ली. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें की फुटेज भी खंगाल रही है.शाम को टहल रही महिला पुलिसकर्मी की चेन छीनी
वहीं दूसरी घटना में अपराधियों ने महिला पुलिसकर्मी प्रीति कुमार की चेन छीन ली. घटना के बाद प्रीति कुमार शाम को धनबाद थाना पहुंची और अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्रीति कुमार वायरलेस ऑफिस में कांस्टेबल के पद पर हैं. उन्होंने बताया कि वह धीरेंद्र पुरम में रहती है. शाम को कॉलोनी में टहल रही थीं, तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये और उनके गले से चेन झपटकर भाग गये. बताया कि बाइक चलाने वाला नीले रंग की शर्ट व पीछे बैठा युवक काले रंग की शर्ट पहने हुए था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

