Dhanbad News : झरिया अग्रवाल धर्मशाला में गुरुवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ. प्रशिक्षण शिविर को दो सत्रों में आयोजित किया गया. प्रथम सत्र में राजनैतिक शब्दावली व द्वितीय सत्र में वैचारिक हमलों की चुनौतियां विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. उद्घाटन राज्य कमेटी सदस्य रामकृष्ण पासवान ने किया. कहा कि आज के दौर में जब मजदूर और किसानों पर चौतरफा हमले हो रहे हैं, तब हमें वैचारिक रूप से मजबूत होकर संघर्ष के मैदान में उतरना होगा. डॉ काशीनाथ चटर्जी ने प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर ने अध्यक्षता की. शिक्षक के रूप में राज्य कमेटी के सचिव मंडल सदस्य समीर दास, कुमार सत्येंद्र व रवि सिंह ने अपने विचारों को रखा. मौके पर राज्य कमेटी के सदस्य शिव बालक पासवान, संतोष कुमार महतो, भगवान दास, रानी मिश्रा, गौतम प्रसाद, नारायण चक्रवर्ती, नौशाद अंसारी, विश्वजीत महतो, राज नारायण तिवारी, प्रजा पासवान, जितेंद्र निषाद, रामवृक्ष धारी, विनोद पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

