Dhanbad News: आमटाल पंचायत के कुइयां बस्ती के विक्की महतो के पुत्र देवेश महतो ( सात माह) की जान बलियापुर के सामाजिक कार्यकर्ता शीतल दत्ता ने रक्तदान कर बचायी. बच्चा चास एक हॉस्पिटल में भर्ती था. उसे खून की कमी थी. सूचना पर शीतल दत्ता ने अस्पताल जाकर रक्तदान किया. श्री दत्ता का यह 39वीं बार रक्तदान है. इस कार्य में समर्पण एक नेक पहल संस्था के अध्यक्ष दीपेश चौहान, ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के गौतम मंडल, हरिओम सेवा संस्था के संस्थापक सदस्य विनोद सिंह, प्रभाष पाल, प्रेमांशु पाल, आमोद बाउरी,अनिल महतो, हारु बाउरी, बबलू बाउरी आदि ने श्री दत्ता को धन्यवाद दिया. शीतल सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के मीडिया प्रभारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है