Dhanbad News: सेल चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में जलावन कोयले की आपूर्ति की मांग को लेकर हेड कांड्रा व चासनाला के ग्रामीणों ने भाकपा माले के बैनर तले शुक्रवार को प्रदर्शन किया. बाद में प्रबंधन से वार्ता हुई, जिसमें सात सितंबर तक जलावन कोयला उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. इस दौरान माले नेता दुर्गा चरण ओझा व बिरंची महतो ने कहा कि हेड कांड्रा व चासनाला में 5 माह से जलावन कोयला नहीं मिल रहा है. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. प्रदर्शन में दुर्गा चरण ओझा, बिरंची महतो, दशरथ ठाकर,अमर सिंह, सहदेव सिंह, हेमराज महतो, राजीव मुखर्जी, दीनू सिंह, अनिल सिंह, मनोज कुमार, राम पद गोराई, सुधीर मंडल, लाल मोहन राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

