Dhanbad News: भाकपा माले बलियापुर प्रखंड कमेटी का सम्मेलन रविवार को बीबीएम इंटर कॉलेज के आनंद महतो सभागार में हुआ. सम्मेलन में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि देश की जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है. इससे निजात पाने के लिए सामाजिक क्रांति एवं आंदोलन की जरूरत है. उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया. पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने सांप्रदायिक शक्ति को रोकने के लिए लाल झंडा के नेतृत्व में जनमानस को जोड़ने की बात कही. विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि हर समस्याओं का निदान आंदोलन के माध्यम से ही संभव है. सम्मेलन में जिला सचिव वृंदा पासवान, प्रमुख पिंकी देवी, सीमा देवी, सुधीर महतो, पूर्व मुखिया संतोष रवानी, आशीष चटर्जी, मुकुल चंद्र रोहिदास, राधेश्याम रजक, रामप्रसाद रजवार, देवाशीष पांडेय, अविनाश महतो, शीतल दत्ता, अधर सहिस, काशीनाथ मंडल, मुखिया राजाराम रजक, मंगल महतो, भजोहरी महतो, सागर मंडल, सुधीर महतो, मजीद खान, कार्तिक प्रसाद, कृष्णा दां आदि थे. संचालन आनंदमयी पाल ने किया. इस दौरान 51 सदस्य बलियापुर प्रखंड कमेटी गठन किया गया. सचिव गणेश महतो को चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है