खमारगोड़ा में रैयती जमीन पर पुल निर्माण पर लोगों ने उठाया सवाल जमीन की मापी करते अंचल अमीन. Dhanbad News: बाघमारा प्रखंड के जमुआटांड़ पंचायत के खमारगोड़ा गांव में तीन करोड़ 33 लाख की लागत से निर्माणाधीन पुल के पहुंच पथ पर बाउंड्री वाल कर घेराबंदी की गयी जमीन की मापी रविवार को अंचल अमीन ने की. मापी के बाद जमीन रैयती निकली. जमीन रैयती निकलने के बाद वहां पुल निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों के कतरास आवागमन के लिए डीएमएफटी फंड से वहां पुल बनाया गया है. लेकिन पहुंच पथ नहीं बनने से यह बेकार साबित हो रहा है. राजगंज-महुदा मार्ग से लिंक रोड यह पुल बना है. लेकिन पुल के दूसरे छोर पर रैयत ने बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी है. इससे ग्रामीणों का आना-जाना बंद हो गया है. इधर रविवार को जांच में बाउंड्री वाल टूटा पाया गया. बाघमारा के प्रभारी अंचल निरीक्षक विनोद प्रसाद सिन्हा की मौजदूगी में अमीन पायकू टुडू समेत एक अन्य अमीन ने जमीन की मापी की. श्री सिन्हा ने बताया कि मापी में जमीन रैयती निकली है. इसकी रिपोर्ट बाघमारा सीओ को सौंपी जायेगी. इधर, मुखिया निरंजन गोप का कहना है कि जब करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण हुआ है, तो इसका वैकल्पिक रास्ता दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

