धनबाद.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धनबाद के पांच समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के 44 प्रखंड अध्यक्षों के मनोनयन को रद्द कर दिया है. इस आलोक में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिलाध्यक्षों के नाम पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि हाल ही में कनेक्ट सेंटर, रांची से प्राप्त सूचना के आलोक में कुछ जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव पर नये प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन किया गया था. लेकिन संगठन सृजन-2025 कार्यक्रम के तहत वर्तमान में सभी प्रखंड अध्यक्षों को 100 दिन के कार्य-दायित्व ‘मंथन कार्यक्रम’ में शामिल किया गया है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है कि पूर्व से कार्यरत प्रखंड अध्यक्ष ही अपने-अपने प्रखंडों में कार्यरत रहेंगे. नये प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन मान्य नहीं होगा.एक दिन पहले ही हुआ था मनोनयन
बता दें कि एक दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से धनबाद जिले के धनबाद प्रखंड, एग्यारकुंड, बलियापुर, सिंदरी नगर व तोपचांची समेत प्रदेश के 44 प्रखंड में नये अध्यक्षों की नियुक्ति की गयी थी. जिसे प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है