Dhanbad News : क्षेत्रीय चिकित्सालय कतरास तिलाटांड़ में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष राम जीत महतो ने की. बैठक में क्षेत्रीय चिकित्सालय कतरास के 21 कर्मियों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की. दीपक मिश्रा को क्षेत्रीय कार्यसमिति का मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया. इसके अलावा अध्यक्ष राजेश कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष असीम कुमार मंडल, उपाध्यक्ष नागेश्वर लोहार, नंदलाल राणा, विजय बंसवाली एवं मिथुन राय, सचिव शैलेंद्र चंद्र दास, संयुक्त सचिव कुलदीप चौहान, सहसचिव अरविंद कुमार यादव, रामकुमार राम, विनोद कुमार हाड़ी, संगठन मंत्री बाबूलाल दास, रामेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, सहकोषाध्यक्ष मीनू कुमारी के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गोपाल रजवार, माधुरी देवी, हराधन महतो, राजेंद्र शर्मा, अशोक चौधरी बनाये गये. बैठक में संघ के उप महामंत्री नवनीत सिंह, भौमिक महतो, शिव शंकर गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

