Dhanbad News : बरोरा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल एएमपी कोलियरी के मुख्य द्वार पर कतरास-डुमरा हीरक रोड पर मंगलवार की दोपहर के बाद कोयला लोड हाइवा और पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. उससे हाइवा चालक व महिंद्रा में सवार एक दर्जन रेलवे के ठेका मजदूर घायल हो गये. घायलों को डुमरा बीसीसीएल अस्पताल तथा बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बाघमारा से घायल हाइवा चालक भोला प्रसाद गुप्ता, ठेका मजदूर तेजबली बग्गा, संदीप मुंडा सहित तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया. घायलों में तेजबली बग्गा, संदीप मुंडा, रंजन मुंडा, शनि मुंडा, वीरेंद्र मुंडा, राजेश, सरफराज हक, उमर फारूक, अब्दुल, मजरूल, इसरफिल तथा हाइवा चालक शामिल हैं. बरोरा पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. सुपरवाइजर ने बताया कि निचितपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे ठेका कार्य को समाप्त कर वैन से 17 मजदूर हरिहरपुर 10 नंबर गोमो वापस जा रहे थे. सभी मजदूर रांची, लातेहार, चाईबासा तथा मुर्शिदाबाद के बताये जा रहे हैं. ये सभी मजदूर रेलवे विकास निगम लिमिटेड के अधीन सिक्सा इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहे हैं. कोयला लोड हाइवा एमपीएल जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है