Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में शुक्रवार की देर रात मुराइडीह फीडर ब्रेकर के समीप कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से कोलकर्मी शेषनाथ प्रसाद राय (46 वर्ष) की मौत हो गयी. स्व राय बरोरा थाना क्षेत्र के लेढ़ीडूमर निवासी थे और एएमपी कोलियरी में ड्रिल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. बताया जाता है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बीसीसीएल डुमरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने पुलिस हाइवा को जब्त कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार एवं कोलियरी प्रबंधक पी पांडेय, एटक नेता संतोष गोराईं अस्पताल पहुंचे और इलाज की समुचित व्यवस्था में लगे हुए थे, लेकिन वह उनकी जान चली गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शेषनाथ प्रसाद राय अपने आवास से ड्यूटी के लिए बाइक से निकलकर शताब्दी हाजिरी घर हाजिरी बनाने जा रहे थे. उसी दौरान शताब्दी कोलडंप से कोयला लोड कर मुराइडीह फीडर ब्रेकर आ रहे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

