Dhanbad News : लोदना ओपी क्षेत्र के कुजामा रेलवे गेट के समीप गोल सिक्स साइडिंग स्थित चेकपोस्ट के पास ड्यूटी में तैनात सीआइएसएफ जवान पाटिल निलित को सोमवार की रात कोयला चोरों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. उससे उसका सिर फट गया. कोयला चोर उसके बैग में रखा एंड्राइड मोबाइल, टॉर्च व टिफिन बॉक्स लेकर फरार हो गए. घटना के बाद जवान के घायल होने की जानकारी कमांडेंट को दी गयी. सूचना पाकर मंगलवार को लोदना पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन की. इस घटना से सीआइएसएफ जवानों में काफी रोष है. घायल जवान पाटिल ने लोदना ओपी में घटना की शिकायत की है. कहा है कि वह रात में ड्यूटी पर था, तभी चार पांच लोग रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज करने तैयारी में थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है