Dhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की महेशपुर कोलियरी में मंगलवार के दिन कोल स्टॉक मैनेजमेंट टीम ने निरीक्षण किया. टीम में इसीएल व एसइसीएल के अधिकारी शामिल थे. उन्होंने महेशपुर कोल डंप पहुंचकर स्टॉक कोयला की मापी की. टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों ने स्थानीय प्रबंधन से कोयला संबंधी जानकारी ली. इससे पूर्व महेशपुर खदान में एक समारोह में कोलियरी प्रबंधन ने मजदूरों से कहा कि मजदूरों की मेहनत व लगन से कोलियरी ने अपना 40 हजार टन उत्पादन का लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया है. कोलियरी में दो मशीन एसडीएल व यूडीएम से उत्पादन कर लक्ष्य के 85% तक पहुंच गये हैं. इस साल कोलियरी को दो एसडीएल व एक यूडीएम मशीन मिलने वाली है. उससे कोलियरी में पांच मशीन हो जायेगी. उससे उत्पादन में अधिक बढ़ोतरी होगी. मौके पर कोलियरी पीओ विजय कुमार, प्रबंधक नारायण हांसदा, एसीएम अरविंद कुमार, अभियंता विकास कुमार, सर्वेयर सोमनाथ घोष, मनोहर कुमार,अर्जुन सिंह, रमेश विश्वकर्मा, सुनील हाड़ी, नेपाल रवानी, शेख मन्नान, कन्हैया प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

