15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिवाइज झरिया मास्टर प्लान की कोयला मंत्री ने की समीक्षा, कैबिनेट से मंजूरी के संकेत

टैक्सटाइल यूनिट खोलने व सीएसआर कार्यों पर जोर, कोयला उत्पादन, डिस्पैच व आपूर्ति से संबंधित विभिन्न प्रासंगिक बिंदुओं पर भी चर्चा

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कोल इंडिया के कॉर्पोरेट कार्यालय कोलकाता का दौरा किया. जहां कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता समेत सभी कोल कंपनियों के सीएमडी व कोल इंडिया के आला अधिकारियों ने उन्हें बुके देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके पश्चात उन्होंने कोल कंपनियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें कोयला उत्पादन, डिस्पैच व आपूर्ति से संबंधित विभिन्न प्रासंगिक बिंदुओं पर चर्चा की. बीसीसीएल की समीक्षा करते हुए उन्होंने झरिया मास्टर प्लान की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान रिवाइज झरिया मास्टर प्लान को कैबिनेट की मंजूरी कभी भी मिलने के संकेत दिये है. इस दौरान बीसीसीएल सीएमडी ने पुनर्वास कार्य के वस्तु स्थिति से कोयला मंत्री को अवगत कराया. बताया कि क्षेत्र के युवाओं को उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा व प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार योग्य बनाना कंपनी की प्राथमिकता है. बीसीसीएल ने युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अभी हाल ही में दो महत्वपूर्ण मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किये है. सिपेट के माध्यम से 200 अभ्यर्थियों को प्लास्टिक इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जायेगी, जबकि सेंट्रल टूल रूम कोलकाता के माध्यम से 75 अभ्यर्थियों को सीएनसी वेल्डिंग, मिलिंग, टर्निंग आदि कोर्सेज का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीसीसीएल की सीएसआर योजना की कोयला मंत्री ने सराहना करते हुए सीएसआर कार्यों पर ओर जोर देते हुए टैक्सटाइल यूनिट लाने पर जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके.

शहीद श्रमवीरों को दी श्रद्धांजलि :

कोयला मंत्री श्री रेड्डा ने कोल इंडिया मुख्यालय पहुंचने पर सबसे पहले शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद कोल इंडिया की हरित खनन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कॉर्पोरेट कार्यालय में पौधेरोपन किया. मौके पर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, निदेशक (तकनीकी) डॉ बी वीरा रेड्डी, निदेशक (व्यवसाय विकास) देबाशीष नंदा, निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के साथ ही बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह, कोल इंडिया के कार्यपालक निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel