24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6.57 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य से पीछे रही कोल इंडिया, डिस्पैच लक्ष्य से 27.37 मिलियन टन कम उत्पादन

झारखंड में अवस्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल की बात करें तो बीसीसीएल व सीसीएल ने लक्ष्य के मुताबिक कोयला का उत्पादन तो किया है, परंतु दोनों ही कंपनियां डिस्पैत लक्ष्य से पीछे रह गयी है.

मनोहर कुमार, धनबाद : चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया अपने उत्पादन लक्ष्य से महज 6.57 मिलियन टन पीछे रह गयी है. जबकि कंपनी ने डिस्पैच लक्ष्य से करीब 27.37 मिलियन टन कम कोयले का उत्पादन किया है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो चालू वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य 780.20 मिलियन टन उत्पादन व 780.22 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसके मुकाबले कोल इंडिया ने कुल 773.63 मिलियन टन उत्पादन व 752.85 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है.

जो वार्षिक लक्ष्य का क्रमश: 99.16 प्रतिशत व 96.49 प्रतिशत है. हालांकि इस दौरान कोल इंडिया का उत्पादन ग्रोथ 10.03 फीसदी व डिस्पैच का ग्रोथ 8.41 फीसदी पॉजिटीव है. झारखंड में अवस्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल की बात करें तो बीसीसीएल व सीसीएल ने लक्ष्य के मुताबिक कोयला का उत्पादन तो किया है, परंतु दोनों ही कंपनियां डिस्पैत लक्ष्य से पीछे रह गयी है. जबकि इसीएल अपने उत्पादन व डिस्पैच दोनों लक्ष्य से पीछे रह गयी है.

Also Read: बीसीसीएल : रिकॉर्ड 42 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन

चालू वित्त वर्ष में बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल का उत्पादन लक्ष्य क्रमश: 41 मिलियन टन, 84 मिलियन टन व 51 मिलियन टन था. जिसके मुकाबले तीनों कंपनियों नें क्रमश: 41.10 मिलियन टन, 86.05 मिलियन टन व 47.56 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है.

सिर्फ एनसीएल व डब्ल्यूसीएल ने हासिल किया उत्पादन-डिस्पैच

चालू वित्त वर्ष में कोल इंडिया की आठ सहायक कोल कंपनियों में सिर्फ दो एनसीएल व डब्ल्यूसीएल ने ही लक्ष्य के मुताबिक कोयले का उत्पादन किया है, जबकि अन्य कंपनियां लक्ष्य से पीछे रह गयी है. हालांकि बीसीसीएल, सीसीएल, एमसीएल व एनइसी ने लक्ष्य के मुताबिक कोयले का उत्पादन तो किया है, परंतु डिस्पैच लक्ष्य से पीछे रह गयी है.

कोल इंडिया @ 773.63 मिलियन टन हुआ कोयला उत्पादन :
कंपनी लक्ष्य उत्पादन प्रतिशत
बीसीसीएल 41.00 41.10 100.24
इसीएल 51.00 47.56 93.25
सीसीएल 84.00 86.05 102.44
एनसीएल 135.00 136.14 100.84
डब्ल्यूसीएल 68.00 69.11 101.63
एसइसीएल 197.00 187.38 95.12
एमसीएल 204.00 206.09 101.02
एनइसी 0.20 0.20 100.00

कोल इंडिया 780.20 773.63 99.16

कोयला डिस्पैच में एनसीएल व डब्ल्यूसीएल को छोड़ सभी कोल कंपनियां रही पीछे :

कंपनी लक्ष्य उत्पादन प्रतिशत
बीसीसीएल 41.01 39.19 95.56
इसीएल 50.99 43.48 85.27
सीसीएल 84.06 82.80 98.50
एनसीएल 134.99 137.35 101.74
डब्ल्यूसीएल 67.99 70.20 103.25
एसइसीएल 196.99 180.56 91.65
एमसीएल 203.94 199.11 97.63
एनइसी 0.19 0.16 84.21
कोल इंडिया 780.16 752.85 96.49
(नोट : आंकड़ा मिलियन टन में व वित्त वर्ष 2023-24 का)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें