12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : निगम चुनाव को सीओ ने थानेदारों के साथ की बैठक, बूथों के भौतिक सत्यापन का निर्देश

Dhanbad News : निगम चुनाव को सीओ ने थानेदारों के साथ की बैठक, बूथों के भौतिक सत्यापन का निर्देश

Dhanbad News : धनबाद नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार बाघमारा अंचल कार्यालय में शुक्रवार को अंचल अधिकारी गिरजानंद किस्कू की अध्यक्षता में क्षेत्र के विभिन्न थानों के प्रभारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और संवेदनशीलता के आधार पर उनकी श्रेणी निर्धारण करना था. बैठक में अंचल अधिकारी ने सभी थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों का एक सप्ताह के अंदर भौतिक सत्यापन किया जाये. इस सत्यापन के दौरान बूथों की वास्तविक स्थिति, आसपास का माहौल, पिछली घटनाओं का इतिहास और संभावित जोखिमों का गहन विश्लेषण कर प्रतिवेदन तैयार किया जाए. सुरक्षा बलों की तैनाती, वेबकास्टिंग, माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति और अन्य आवश्यक व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा. अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना हमारी प्राथमिकता है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके. उन्होंने थानेदारों से अपील की कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है. बैठक में कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह, रामकनाली, अंगारपथरा ओपी प्रभारी, जोगता, तेतुलमारी व लोयाबाद थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. सभी ने चुनावी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel