Dhanbad News: बीसीसीएल के बस्ताकोला गेस्ट हाउस में बुधवार को झरिया अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. उसमें बीसीसीएल के सभी अधिकारी, सीआइएसएफ, सेल चासनाला, टाटा कंपनी के अधिकारी व सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. इस दौरान सीओ श्री कुमार ने कहा कि अंचल क्षेत्र में संचालित कोयला के अवैध खनन भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा झरिया अंचल क्षेत्र के बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों, सेल जीतपुर, सेल चासनाला व टाटा कंपनी के क्षेत्र में कोयले का अवैध खनन व परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है