Dhanbad News: पांच परसेंट लाभ कमाने के चक्कर में राजगंज के व्यवसायी मनोज कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर अपराधियों ने उससे एक लाख 52 हजार 19 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी ने धनबाद साइबर थाना, कतरास इंस्पेक्टर व राजगंज थाना में शिकायत की है. शिकायत में मनोज कुमार ने कहा है कि वह सांवरिया टेक्सटाइल के नाम से कारोबार चलाता है. उसके मोबाइल पर राजस्थान के बालोत्रा के किसी बिपुल जैन का मैसेज आया था. इस दौरान कपड़ा खरीदारी की बात तय हुई.
एडवांस पेमेंट करने पर पांच परसेंट डिस्काउंट का दिया लालच
बिपुल ने नाइटी के कपड़े का सैंपल भेजा व ऑर्डर देने को कहा. 29 सितंबर को मनोज ने पांच गांठ (1500 पीस) नाइटी का ऑर्डर दिया. बिपुल ने इसके एवज में एक लाख साठ हजार 20 रुपये बिल बताया. उसने कहा कि एडवांस पेमेंट करने पर उसे पांच परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. इसी डील पर मनोज ने भेजे स्कैनर पर अपने फोन से पांच अक्तूबर को 43500 रुपये अग्रिम भुगतान किया. सात अक्तूबर को पुनः बैंक खाते से एक लाख रुपये एनइएफटी के माध्यम से भेजा. लेकिन बिपुल ने माल नहीं भेजा. संपर्क करने पर उसने बकाये रकम की मांग की. इस पर पुनः फोन पे से आठ हजार चार सौ 19 रुपये भेजा. इसके बाद भी माल भेजने पर टाल मटोल करने लगा. अब कॉल भी नहीं रिसीव कर रहा है. इस संबंध में मनोज ने राजगंज थाना में लिखित शिकायत की है. राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी ने बताया कि मामला साइबर अपराध से जुड़ा है. जांच की जा रही है. उसके बाद केस दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

