Dhanbad News : बीसीसीएल द्वारा भौंरा टैक्सी स्टैंड के समीप खाली पड़ी जमीन पर कांटा घर निर्माण कार्य का स्थानीय रैयतों ने विरोध किया. प्रबंधन शुक्रवार को सीआइएसएफ व कंपनी की आंतरिक सुरक्षा बल के साथ पेलोडर लेकर सफाई कराने पहुंचा, तो रैयत आशा हेंब्रम, भरत मांझी, छोटिया मांझी, मोतीलाल हेंब्रम, शांति मझियाइन, लता देवी, निरंजन महतो समेत दर्जनों लोगों ने पहुंच कर काम का विरोध किया. उनका कहना था कि अभी तक उक्त जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. प्रबंधन पहले मुआवजा भुगतान करे, उसके बाद काम होने दिया दिया जायेगा. जबकि बीसीसीएल प्रबंधन का कहना था कि उक्त जमीन बीसीसीएल की है. इस बाबत क्षेत्रीय भू-संपदा पदाधिकारी बिनोद लाल ने रैयतों को उक्त जमीन का कागजात भी दिखाया. लेकिन रैयत नहीं माने. इसी बात पर रैयतों व अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई. इसके बाद प्रबंधन की ओर से कहा गया कि शनिवार सुबह 10 बजे क्षेत्रीय कार्यालय में कागजात के साथ वार्ता के लिए पहुंचे. इसके बाद प्रबंधन डोजर लेकर लौट गया. मौके पर भौं मैनेजर अजीत सिंह यादव, स्टेट अधिकारी बिनोद लाल, आसुब के सुरेंद्र सिंह आदि थे. सीआइएसएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

