Dhanbad News: झरिया फुलारीबाग शिव मंदिर के समीप मंगलवार को छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत मामले में झरिया पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को धनबाद जेल भेज दिया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. दोनों पक्ष अलग अलग समुदाय के होने के कारण मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया, लेकिन झरिया पुलिस की तत्परता से उनके मंसूबे ध्वस्त हो गये.
क्या है मामला
एक पक्ष के रवि का कहना है कि वह अपने साथी के साथ शिव मंदिर से गुजर रहा था. तभी असलम अंसारी व उसका पुत्र शहबाज, आशिक, राजा, शादाब द्वारा मारपीट मारपीट की गयी. घर की छत से पथराव किया गया. इससे अनिल व रवि घायल हो गये. एक अन्य डोमन भी घायल हो गया. आरोपियों ने घटना से पहले एक युवती के साथ छेड़खानी व मारपीट की थी. पुलिस ने रवि साव की शिकायत पर झरिया थाना कांड- 106/25 के तहत आशिक अंसारी, राजा अंसारी, सद्दाब अंसारी को बुधवार को जेल भेज दिया है. वहीं असलम इलाजरत है. दूसरे पक्ष के असलम अंसारी ने शिकायत में कहा है कि वह झरिया सुराटांड के पास किसी काम से गया था. तभी महेश सिंह, अनिल शर्मा, रवि साव व अन्य लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी. किसी तरह से जान बचा कर भाग गया. आरोपी घर पहुंच कर मारपीट करने लगे. घर पर पथराव किया. पुत्र के साथ भी मारपीट की गयी. इससे पिता-पुत्र घायल हो गये. असलम की शिकायत पर कांड संख्या- 107/25 के तहत मामला दर्ज कर डोमन विश्वकर्मा व रवि साव को जेल भेजा गया है. इधर, घटना के बाद झरिया पुलिस इलाके में लगातार गश्त लगा रही है. झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि सौहार्द को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
असामाजिक तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया
इधर दोनों समुदायों के लोगों ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि मामला दो समुदाय का नहीं है. कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. वर्षों से दो समुदाय के लोग भाईचारा के साथ मुहल्ले में रहते हैं. नजमा व शबाना ने मकान पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है. यह मामला न्यायालय में चल रहा है. मौके पर रवि सिंह, मो हैदर अली, नजमा खातून, शबाना, खातून, देवंती देवी, शेख़ राजू, मो दानिश गद्दी, सौरभ वर्णवाल आदि थे,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

