छह जलमीनार से ठप रही जलापूर्ति, 13 से नाम मात्र का मिला पानी
धनबाद.
मैथन स्थित गोगना के पास बिजली सबस्टेशन में मेंटेनेंस को लेकर बिजली कटी रहने से धनबाद में शहरी जलापूर्ति दो दिन प्रभावित रही. इसके कारण शनिवार व रविवार को कई जलमीनारों से जलापूर्ति ठप रही. वहीं अन्य से आंशिक रूप से पानी छोड़ा गया. रविवार को गोगना स्थित सबस्टेशन में मेंटेनेंस को लेकर बिजली काटे जाने से दूसरे दिन शहर के छह जलमीनारों से जलापूर्ति ठप रही. इनमें धोबाटांड़, गांधी नगर, भूदा, बरमसिया, भूली व स्टीलगेट जलमीनार शामिल थे. वहीं शहरी जलापूर्ति संबंधित 13 अन्य जलमीनारों से कुछ मिनटों के लिए ही पानी छोड़ा जा सका. ऐसे में शहर की बड़ी आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा.बिजली सब स्टेशन में शटडाउन लेकर की गयी मेंटेनेंस
बता दें कि शनिवार व रविवार को मैथन के गोगना स्थित बिजली सब स्टेशन में शटडाउन लेकर मेंटेनेंस का काम किया गया. ऐसे में मैथन स्थित इंटकवेल का पंप बंद रहा. इसके बाद भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक रॉ वाटर नहीं पहुंच पाया.आज सामान्य जलापूर्ति का दावा
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से इंटकवेल से संबंधित बिजली सबस्टेशन में किये गये मेंटेनेंस कार्य को लेकर शटडाउन की अवधि रविवार को समाप्त हो चुकी है. ऐसे में अधिकारियों ने सोमवार से शहर में निर्बाध जलापूर्ति का दावा किया है. अधिकारियों के अनुसार मैथन स्थित इंटकवेल से पानी आना शुरू हो गया है. सोमवार को सभी जलमीनार संबंधित क्षेत्रों में तय समय पर पानी छोड़ा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

