Dhanbad News : गुरुवार को बड्स गार्डेन स्कूल दलूडीह राजगंज में करीब 15 सौ छात्र छात्राओं ने एक साथ अपने माता-पिता का पूजन व आरती कर मातृ-पितृ आदर उत्सव मनाया. गायत्री परिवार के बिरजू भैया ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सारे संस्कार पूरे कराये. मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने अपने कौम के तरीके से इस्लाम गुरु मो हाफिज खुर्शीद के बताये अनुसार अपने अभिभावक का सम्मान किया. प्राचार्य सह संस्थापक प्रमोद चौरसिया ने कहा कि आज के पाश्चात्य दौर में बच्चों की माता-पिता से दूरी बढ़ गयी है. इसलिए बच्चे माता पिता व गुरु का सम्मान रखे, संस्कारी बनें. गुरुजनों ने बताया कि मातृ देवो भवः, पितृ देवो भवः अर्थात माता पिता देवतुल्य होते हैं. बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. शुरुआत विद्यालय के संस्थापक ने दिवंगत माता राधा देवी को श्रद्धांजलि व पिता गोपाल प्रसाद साव का सम्मान कर किया. अभिभावकों ने प्रसन्नता जतायी व आयोजित कार्यक्रम की सराहना की. स्कूल परिवार ने अभिभावक व बच्चों को सामूहिक भोजन कराया. बच्चों ने माता-पिता को स्वनिर्मित ग्रीटिंग, पोस्टर भेंट किये. सफल बनाने में प्राचार्य प्रमोद चौरसिया, चेयरमैन एके पाल, गौरी प्रमोद, उपेन तिवारी, संजय तिवारी, संतोष सिंन्हा, अजय रावत, जीतेंद्र रवानी, रवींद्र महतो, दिलीप कुमार, देवान सोरेन, जियाउल हक, तान्या रावत आदि सक्रिय थे. संचालन श्वेता प्रधान व सिंपल कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

