बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल के आवास पर मनाया जा रहा महापर्वसीएमडी की पत्नी ने किया खरना पूजन, अधिकारियों व कर्मियों ग्रहण किया प्रसाद
धनबाद.
महापर्व छठ की आस्था व श्रद्धा रविवार को कोयला नगर स्थित बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल के आवास में देखने को मिली. सीएमडी श्री अग्रवाल की पत्नी ने विधि-विधान से खरना का पूजन किया. इस दौरान बीसीसीएल के कई महाप्रबंधक, अधिकारी व कर्मचारी सपरिवार पहुंचे और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. सीएमडी श्री अग्रवाल ने कहा कि छठ महापर्व पूर्वांचल की पहचान है. यह न केवल सूर्योपासना का पर्व है, बल्कि समाज में अनुशासन, स्वच्छता व पारिवारिक एकता का संदेश देता है. उन्होंने सभी कर्मचारियों व उनके परिवारों के साथ कोयलांचलवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी. वहीं सीएमडी की पत्नी अर्चना अग्रवाल ने कहा कि छठ केवल एक व्रत नहीं, बल्कि आस्था, संयम व समर्पण का प्रतीक है. यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति सम्मान व सादगी का संदेश देता है. खरना पूजा में परिवार व समाज के सभी लोगों का एक साथ आना इस पर्व की सबसे बड़ी सुंदरता है. इस दौरान सीएमडी का आवास परिसर भक्ति गीतों और छठ की आरती से भक्तिमय बना रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

