Dhanbad News : नगर निगम के मेयर पद पर अब व्यवसायी भी अपना प्रतिनिधि उतारेंगे. जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने मेयर पद से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. यही नहीं, चेंबर ने नगर निगम के सभी 55 वार्डों में भी अपने उम्मीदवार को उतारेगा. रविवार को धनबाद क्लब में जिला चेंबर की कार्यकारिणी की हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अब तक व्यवसायी दूसरे के लिए मंच तैयार करते रहे हैं, चुनाव जिताने में सहयोग करते रहे हैं, लेकिन व्यवसायियों की समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. अब वक्त है कि व्यवसायी खुद अपनी आवाज बुलंद करें और जनप्रतिनिधि बनें. बैठक में महासचिव अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता, प्रमोद गोयल, प्रदीप सिंह, बुवन राव, ललित अग्रवाल, ललित जगनानी समेत सभी 55 चेंबरों के पदाधिकारी उपस्थित थे. स्वच्छ और सुंदर धनबाद बनाना प्राथमिकता : चेतन गोयनका मेयर पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद चेतन गोयनका ने कहा कि व्यवसायियों का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है और यह चुनाव धनबाद को एक नयी दिशा देने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि धनबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरी प्राथमिकता होगी. जाम की समस्या से शहर जूझ रहा है, इसलिए फ्लाईओवर का जाल बिछाने की कोशिश की जायेगी. मेट्रो शहरों की तरह अस्पताल, मेट्रो और एयरपोर्ट का प्रस्ताव लाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगले 50 साल को ध्यान में रखते हुए शहर का रोडमैप तैयार किया जायेगा. ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग टैक्स की जटिलताएं दूर की जायेंगी. महिलाओं की सुरक्षा के हर वार्ड में सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि मैं आम लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

