22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: हजारीबाग लेकर जा रही नयी बस की चेचिस निरसा में लूटी, पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया बरामद, एक गिरफ्तार

Dhanbad News: फाइनेंस कंपनी का एजेंट बन बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Dhanbad News: पश्चिम बंगाल के शोरूम से नयी बस का चेचिस लेकर हजारीबाग जा रहे चालक को चार अपराधियों ने रास्ते में घायल कर चेचिस लूट कर भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस ने सात घंटे के अंदर लूटा गया चेचिस बरामद कर लिया. पुलिस ने घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. लूटा गया चेचिस विजय बस एजेंसी का है.

बंगाल से हजारीबाग चेचिस लेकर जा रहा था चालक

इस संबंध में विजय बस एजेंसी के राजकुमार वर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के शोरूम से बस का चेचिस लेकर चालक हजारीबाग जा रहा था. निरसा पुराना थाना के समीप बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर चालक को रोका. अपराधियों ने अपने फाइनेंस कंपनी का एजेंट बता कर चालक के साथ मारपीट करते हुए चेचिस को लूट लिया. इसकी जानकारी मिलते ही निरसा थाना पहुंच कर पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलते ही निरसा थानेदार अनिल कुमार शर्मा ने कॉल डंप व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बेनागड़िया जंगल से लूटा गया चेचिस को बरामद कर लिया. घटना में शामिल निरसा खटाल निवासी मंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अपराधी फरार हो गये. इस संबंध निरसा थानेदार अनिल शर्मा ने बताया कि बस एजेंसी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चेचिस को बरामद कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

फाइनेंस कंपनी का एजेंट बन बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजामपश्चिम बंगाल के शोरूम से बस का चेचिस लेकर हजारीबाग जा रहा था चालकप्रतिनिधि, निरसा

पश्चिम बंगाल के शोरूम से नयी बस का चेचिस लेकर हजारीबाग जा रहे चालक को चार अपराधियों ने रास्ते में घायल कर चेचिस लूट कर भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस ने सात घंटे के अंदर लूटा गया चेचिस बरामद कर लिया. पुलिस ने घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. लूटा गया चेचिस विजय बस एजेंसी का है.

क्या है मामला : इस संबंध में विजय बस एजेंसी के राजकुमार वर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के शोरूम से बस का चेचिस लेकर चालक हजारीबाग जा रहा था. निरसा पुराना थाना के समीप बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर चालक को रोका. अपराधियों ने अपने फाइनेंस कंपनी का एजेंट बता कर चालक के साथ मारपीट करते हुए चेचिस को लूट लिया. इसकी जानकारी मिलते ही निरसा थाना पहुंच कर पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलते ही निरसा थानेदार अनिल कुमार शर्मा ने कॉल डंप व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बेनागड़िया जंगल से लूटा गया चेचिस को बरामद कर लिया. घटना में शामिल निरसा खटाल निवासी मंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अपराधी फरार हो गये. इस संबंध निरसा थानेदार अनिल शर्मा ने बताया कि बस एजेंसी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चेचिस को बरामद कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel