भुक्तभोगी महिला.
Dhanbad News: महाशिवरात्रि के दिन दिखा चेन स्नेचरों का आतंक, धरी की धरी रह गयी सुरक्षा व्यवस्था. Dhanbad News: महाशिवरात्रि पर बुधवार को पूजा करने घर से निकली महिलाएं चेन स्नेचरों के निशाने पर रहीं. अपराधियों ने आधे घंटे के भीतर पॉश इलाका कहे जाने वाले धीरेंद्रपुरम और बरटांड़ क्षेत्र में चार महिलाओं की चेन छीन ली. महिलाएं पूजा कर घर लौट रही थी. चेन छिनतई की घटनाओं से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ गयी हैं. पीड़ित महिलाओं में से दो ने धनबाद थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की.बाइक पर सवार अपराधियों ने दिया घटनाओं को अंजाम
धैया निवासी सुब्रतो सेन की पत्नी लीना सेन और धैया शिमलाबेड़ा निवासी करुणा कुमारी मंडल ने बताया कि दोनों धीरेंद्रपुरम शिव मंदिर में पूजा करने गयी थीं. दोपहर लगभग पौने 12 बजे लीना पूजा कर घर लौट रही थीं. बाइक सवार अपराधियों ने उसकी सोने की चेन छपट ली और मेमको मोड़ की तरफ भाग गये. लीना के पति का धैया में सेन स्वीट्स नामक प्रतिष्ठान है. वहीं करुणा मंडल ने बताया कि वह दोपहर 12 बजे के आसपास पूजा कर दो अन्य महिलाओं के साथ अपने घर लौट रही थी. इसी बीच काले रंग की एक बाइक पर सवार दो युवक आये. बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली और भाग गये. जब घटना की जानकारी पूजा करने गयी अन्य महिलाओं को मिली, तो उनमें से एक ने बताया कि पूजा कर लौटते समय उसके घर की गली में उसकी भी चेन बाइक सवार अपराधी झपट लिये. वहीं बरटांड़ शिव मंदिर में पूजा करने गयी संगीता देवी की चेन भी अपराधियों ने झपट ली. संगीता देवी ने बताया कि उसका घर बरटांड़ बस्ती में है. दोपहर 12 बजे के आसपास घर जाने वाले रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने उसकी चेन छीन ली.सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जानकारी मिलने के बाद धनबाद थाना पुलिस धीरेंद्रपुरम स्थित शिव मंदिर के पास गयी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. पुलिस को कुछ संदिग्ध बाइक सवार दिखे हैं. पुलिस अपराधियों की शिनाख्त कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिर से धनबाद में कोढ़ा गैंग सक्रिय हो गया है. वह जिले भर में घूम-घूमकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है