15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

– मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ मना जश्न, विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई

धनबाद के खेलप्रेमियों ने रविवार को मुश्ताक अली ट्राफी की जीत का जोरदार जश्न मनाया. आतिशबाजी कर एक-दूसरे को बधाई दी.

फोटो वरीय संवाददाता, धनबाद. धनबाद के खेलप्रेमियों ने रविवार को मुश्ताक अली ट्राफी की जीत का जोरदार जश्न मनाया. आतिशबाजी कर एक-दूसरे को बधाई दी. इसके पहले धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने ट्रॉफी को धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक एके मिश्रा को सौंपा. डीआरएम ने विजेता बनी झारखंड टीम के सदस्यों को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि धनबाद रेल जिले में खेल प्रतिभाओं की मदद के लिए अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. रेलवे स्टेडियम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर पूरा जोर रहा है. यहां अब फ्लड लाइट लगा दी गयी है. इस स्टेडियम को और डेवलप किया जायेगा. वहीं डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने खेल प्रेमियों को बताया कि किसी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अब तक केवल तीन बार हम विजेता रहे हैं. एक बार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के समय और दो बार जेएससीए के बैनर तले. इसके पहले 2011 में हमारी टीम चैंपियन बनी थी. चीफ सेलेक्टर धनबाद के मनीष वर्धन व कोच रतन कुमार थे. धनबाद के कोनैन कुरैशी इस विजेता टीम के सदस्य थे. ट्राफी को इसलिए यहां लाया गया ताकि युवा खिलाड़ी इससे प्रेरणाा लें. बाद में ट्राफी को रणधीर वर्मा चौक भी ले जाया गया. यहां जमकर आतिशबाजी की गई. इस अवसर पर सीनियर डीओएम व खेल अधिकारी धीरज कुमार, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य उत्तम विश्वास, डीसीए महासचिव बिनय कुमार सिंह, साधवेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह व जावेद खान, ललित जगनानी, सुनील कुमार, डाॅ राजशेखर सिंह, दिवेन तिवारी, द्वारिका तिवारी, मनीष वर्धन, रत्नेश सिंह, कृषाणु चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel