Dhanbad News : भाकपा माले पार्टी कार्यालय मुगमा में निरसा के विधायक रहे गुरुदास चटर्जी की जयंती मनायी. कार्यकर्ताओं ने शहीद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस दौरान वक्ताओं ने उनके काम करने के तरीके और जनता के प्रति समर्पण की भावना पर प्रकाश डाला. कहा कि उनका जीवन गरीब-शोषितों के उत्थान में बीता. मौके पर एग्यारकुंड प्रखंड सचिव बादल बाउरी, राज्य कमेटी सदस्य नागेन्द्र कुमार, जगदीश शर्मा, मनोरंज मल्लिक, हरेन्द्र सिंह, पीएल मुर्मू, बिपिन मंडल, अंजू चटर्जी, ज्योति श्रीवास्तव, सोमित सेन, राजू चटर्जी, कुणाल चटर्जी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

