21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल में मना विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस

अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी गयी सुरक्षा की शपथ

विशेष संवाददाता, धनबाद,

कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं और बीमारियों की रोकथाम को बढ़ावा देने के लिए हर साल 28 अप्रैल को विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के मुख्यालयों, क्षेत्रों और खदानों में रविवार को खान सुरक्षा तथा व्यावसायिक स्वास्थ्य पर जागरूकता को बढ़ावा देने व इसका प्रचार-प्रसार के लिए अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ) की ओर से विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस उत्साह के साथ मनाया गया.

कोयला भवन में दिलायी गयी शपथ :

रविवार को बीसीसीएल में भी सभी हितधारकों के बीच उक्त कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने व जागरूकता लाने के उद्देश्य से कोयला भवन मुख्यालय के साथ कंपनी के सभी क्षेत्रों व इकाइयों में सुरक्षा और व्यावसायिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न आयोजन किये गये. कोयला भवन में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम कोल इंडिया अध्यक्ष पीएम प्रसाद एवं निदेशक तकनीकी डॉ बी वीरा रेड्डी द्वारा जारी वीडियो संदेश चलाया गया. इसके बाद महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव अरुण कुमार ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलायी. इस अवसर पर कार्मिकों के बीच एक संक्षिप्त सुरक्षा-पुस्तिका का भी वितरण किया गया. सुरक्षा विभाग के मुख्य प्रबंधक किशोर यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर बीरबल प्रसाद, नरेश राय, राधेश्याम दुबे, संजय तलमले, ज्ञानेश्वर, सौमन राय, तपन कुमार दास एवं धर्मेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें