धनबाद.
फाॅरवर्ड ब्लाॅक के नेता सुशांतो सेनगुप्ता, उनके भाई संजय सेनगुप्ता व कार्यकर्ता दुर्योधन पाल की हत्या मामले की सुनवाई गुरुवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई. केस अभिलेख साक्ष्य पर निर्धारित था, लेकिन सीबीआई कोई गवाह पेश नहीं कर सकी. अदालत ने अभियोजन की ओर से सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तिथि 23 मई 2025 मुकर्रर कर दी है. बताते चलें कि पांच अक्टूबर 2002 को सुशांतो सेनगुप्ता अपने भाई संजय व कार्यकर्ता दुर्योधन के साथ कार से निरसा जा रहे थे. तभी गोपालगंज के पास कार पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई थी.मोना हत्याकांड में बयान दर्ज
धनबाद.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित ऋषि नगर निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी मणिका अखौरी उर्फ मोना (36 वर्ष) की हत्या करने के मामले की सुनवाई गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष की अदालत में हुई. अदालत में आरोपी पति अभिषेक कुमार, सास मीना देवी व ससुर ब्रजेश कुमार कोचगवे हाजिर थे. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक भरत राम ने नसीम अंसारी की गवाही करायी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता हुसैन हैकल ने प्रति परीक्षण किया. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई 2025 निर्धारित कर दी है. ज्ञात हो कि 16 जुलाई 2023 को मृतका के पिता अखौरी धनेंद्र बिहारी लाल की शिकायत पर बरवाअड्डा थाना में मोना के पति अभिषेक कुमार, ससुर ब्रजेश कुमार कोचगवे , सास मीना देवी पर दहेज के लिए उसकी हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी.कोल शॉर्टेज मामले में सीबीआइ को गवाह पेश करने का आदेश
बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के कुइया उत्खनन परियोजना में लाखों मिट्रिक टन कोल शॉर्टेज मामले की सुनवाई गुरुवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई. इसमें अभियोजन की ओर से सीबीआइ कोई गवाह पेश नहीं कर सकी. अदालत ने सीबीआइ को गवाह पेश करने लिए अगली तारीख ती जुलाई 2025 निर्धारित की है. सुनवाई के दौरान पूर्व एरिया सर्वे ऑफिसर सरित सुधा सरकार हाजिर थे. वहीं बस्ताकोला क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक आरयू पांडेय, पूर्व वरीय सर्वे ऑफिसर अरविंद घोष केओसीपी के पूर्व परियोजना पदाधिकारी शंभू दयाल धुर्वा अनुपस्थित थे. उनके अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व आवेदन दायर किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है