Dhanbad News: सुनवाई की अगली तारीख छह जनवरी निर्धारित
Dhanbad News: बोकारो स्टील प्लांट में कंप्यूटर खरीदारी में हुए टेंडर घोटाला मामले की सुनवाई शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई. अदालत में आरोपी पीके दे की ओर से दायर डिस्चार्ज पिटीशन पर सीबीआइ ने प्रतिउत्तर दायर किया. अदालत में सभी आरोपी उपस्थित नहीं थे. अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख छह जनवरी 2026 निर्धारित कर दी है. बताते चलें कि बीएसएल में कंप्यूटर की खरीदारी के लिए टेंडर निकाला गया था, जिसमे काफी अनियमितता बरती गयी थी. पांच अगस्त 2012 को एजे कुरियन चीफ विजिलेंस ऑफिसर सेल न्यू दिल्ली की शिकायत पर सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी. सीबीआइ ने जांच के बाद पीके दे, संजय कुमार, ब्रजेश चंद्र सिन्हा, आयुष सिन्हा व मेसर्स देवी मां शक्ति कंस्ट्रक्शन एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र समर्पित किया था.दुर्गा साव कस्टडिएल डेथ मामले में मीना देवी ने दी गवाही के लिए अर्जी
बाइक चोरी के आरोपी दुर्गा साव की तिलैया थाने की हाजत में पुलिस की पिटाई से हुई मौत मामले की सुनवाई शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई. अदालत में मृतक के परिजन मीना देवी ने सीबीआइ के मार्फत आवेदन दायर कर अपनी गवाही देने के लिए अर्जी लगायी है. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि आठ दिसंबर 2025 मुकर्रर कर दी है. बताते चलें कि 16 सितंबर 2003 को दुर्गा साव बाइक चोरी के केस में आरोपी था. उसके खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया था. तिलैया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना हाजत में बुरी तरह पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मीना देवी ने तिलैया थाना प्रभारी विंदेश्वरी दास, सअनि घनश्याम महतो, जीतन राम व पप्पू खटीक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

