घूस लेने के आरोपी को ले जाती सीबीआई की टीम क्वार्टर का एनओसी देने के नाम पर मांग रहे थे 20 हजार रुपये वरीय संवाददाता, धनबाद. धनबाद सीबीआइ की टीम ने बुधवार को बीसीसीएल लोदना एरिया के दो कर्मचारियों को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआइ की टीम ने रामाश्रय गड़ेरिया व राज कुमार सिंह को उनके कार्यस्थल से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों कर्मचारी बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी जगदीश साव से क्वार्टर का एनओसी देने के नाम पर 20 हजार रुपये मांग रहे थे. पीड़ित कर्मचारी ने सीबीआइ से इसकी शिकायत की थी. लोदना एरिया ऑफिस में पकड़े गये दोनों : जगदीश साव की शिकायत के बाद सीबीआइ की टीम बुधवार की सुबह से ही लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में चौकस थी. सेवानिवृत्त कर्मी जगदीश साव सुबह धौड़ा बाबू रामाश्रय गड़ेरिया को ग्रेच्युटी भुगतान के लिए फार्म पर नो ड्यूज कराने गये थे. इसके एवज में धौड़ा बाबू ने उससे बीस हजार रुपये घूस की मांग की. जगदीश साव से जैसे ही दोनों कर्मचारियों ने 20 हजार रुपया लिये, सीबीआइ की टीम ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों धौड़ा बाबू के पद पर पदस्थापित हैं. दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए सीबीआइ टीम अपने कार्यालय ले गयी. डंपर ऑपरेटर से रिटायर हुए थे जगदीश साव : सेवानिवृत्त कर्मी जगदीश साव लोदना क्षेत्र के साउथ नॉर्थ तिसरा प्रोजेक्ट में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. वह जुलाई में रिटायर हुए थे. भागा पांच नंबर बीसीसीएल कॉलोनी में उनका क्वार्टर है. जगदीश साव से धौड़ा बाबू ग्रेच्युटी के भुगतान के एवज में नो ड्यूज करने के लिए लगातार पैसे मांग रहे थे. अंत में परेशान होकर वह सीबीआइ की शरण में गये. इसके बाद धौड़ा बाबू को पकड़ने के लिए बुधवार को जाल बिछाया गया. क्वार्टर के कई कागजात जब्त : सीबीआइ की टीम दोनों को गिरफ्तार करने के बाद रामाश्रय के भागा स्थित एनएचएस क्वार्टर में जाकर तलाशी ली. वहां सीबीआइ को कई कागजात मिले हैं, जिसे टीम अपने साथ ले गयी. दोनों से जेलगोड़ा गेस्ट हाउस में पूछताछ की गयी. इसके बाद सीबीआइ टीम दोनों को धनबाद ले गयी. गिरफ्तार धौड़ा बाबू रामाश्रय की 10 माह की नौकरी बची है. वहीं राजकुमार सिंह 2026 के नवंबर में रिटायरमेंट होने वाले हैं. सीबीआइ की टीम ने कई अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

